Electric Bike की बिक्री में 50% आई गिरावट, जानिए क्या है रीज़न

By News Desk

Published on:

Electric Bike की बिक्री में 50% आई गिरावट, जानिए क्या है रीज़न
Click Now

Electric Bike : अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री करीब 50% गिर गई। इसका कारण 1 अप्रैल से प्रभावी सब्सिडी में बदलाव को माना जा रहा है। पिछले महीने केवल 64,000 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटर बेचे गए। मार्केट लीडर ओला द्वारा केवल 33,000 इकाइयाँ बेची गईं। लेकिन मार्च में यह संख्या 50,000 यूनिट से अधिक यानि 136,000 इकाइयां बेचीं।

इन बड़ी कंपनियों को लगा बड़ा झटका

ओला, बजाज, टीवीएस और एथर जैसी कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा। बजाज ने अप्रैल में 7,500 इकाइयां बेचीं, जो पिछले महीने में 18,000 थी। टीवीएस की बिक्री मार्च में लगभग 26,000 से घटकर 7,600 इकाई रह गई। वहीं, एथर की अप्रैल में करीब 4,000 यूनिट्स बिकीं। मार्च में यह संख्या 17,000 से अधिक थी।

Electric Bike की बिक्री में आई गिरावट

31 मार्च को सरकार ने FAME-II सब्सिडी रद्द कर दी थी. इसके तहत सरकार प्रति दोपहिया वाहन पर प्रति यूनिट 10,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है। एक अप्रैल से सब्सिडी नहीं मिलने से बिक्री घट गयी है. वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ेगी। इस दौरान सभी कंपनियों ने 9.40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की।

Also Read : Maruti Suzuki के पास Ertiga का बड़ा ऑर्डर पेंडिंग, जल्द पूरी होगी मांग

Leave a Comment