Share this
नागौद थाना व पोड़ी चौकी क्षेत्र के वीरपुर गांव में गौतम ट्रेवल्स की बस ने 9 वर्ष की बच्ची को कुचला। मृतक का बीरपुर निवासी लालता चौधरी की पुत्री मंजू चौधरी । बताया गया कि बस चालक ने इतनी बुरी तरह से कुचला कि सिर चकनाचूर हो गया । मंजू कक्षा 4 में पढ़ती थी व स्कूल से घर आ रही थी ।जानकारी मिलते ही पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी (एएसआई) स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।