मझगवां रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं के ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
SATNA MP : बिहार चुनाव (Bihar elections) से पहले मझगवां रेलवे स्टेशन (Majhgawan Railway Station) पर जीआरपी और आरपीएफ (RPF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं (two women) से भारी मात्रा (huge amount) में अंग्रेजी शराब जब्त (English liquor seized) की।
प्राप्त जानकारी (Information) के अनुसार, रविवार को ट्रेनों (trains) में बढ़ती अवैध तस्करी (illegal smuggling) पर प्रभावी नियंत्रण (illegal smuggling) हेतु पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) रेलवे जबलपुर (Railway Jabalpur) सिमाला प्रसाद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा (Senior Division Security) आयुक्त मोहम्मद मुनव्वर खान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर (Railway Jabalpur) तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे जबलपुर (Deputy Superintendent Railway Jabalpur) के निर्देशन (directing) में रेलवे क्षेत्र में सघन चेकिंग (intensive checking) और गश्त (patrolling) की जा रही है।
इसी क्रम में, रविवार को रेलवे स्टेशन मझगवां (Railway Station Majhgawan) पर चेकिंग (checking) के दौरान दो महिलाओं के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (illicit english liquor) बरामद की गई। 17,850/- रुपये की कुल कीमत वाली आफ्टर डार्क ग्रीन व्हिस्की ब्रांड (green whiskey brand) की 180 मिलीलीटर की 90 बोतलें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत ₹18,900/- रुपये है।
दोनों महिलाओं (both women) के पास से एक ट्रॉली बैग में अंग्रेजी शराब (english wine) की कुल 175 बोतलें, कुल कीमत ₹36,750/- जब्त की गईं। शराब (Liquor) रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज (valid document) प्रस्तुत नहीं करने पर महिलाओं के खिलाफ (Against) जीआरपी सतना थाने में मामला दर्ज (case registered) किया गया है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी (liquor smuggling) पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता (significant success) हासिल की है। सतना के प्रधान आरक्षक केशबली आरक्षक विपिन तिवारी की विशेष भूमिका (special role) रही।
साथ ही, जीआरपी महिला आरक्षक (female constable) सुमन और रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की महिला आरक्षक (female constable) श्वेता गालर और सोनम सिंह की इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने सतर्कता और कुशलता (efficiency) के साथ अपने कर्तव्यों (duties) का पालन किया। किसी भी प्रकार की तस्करी, (smuggling) अवैध गतिविधि या आपराधिक (criminal) कृत्य पर पूर्ण नियंत्रण (full control) रखने के लिए।







