Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां बारात में जा रही एक ईको कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार छह लोग नहर में डूब गये. तीन शव मिले. शादी की खुशियां गम में बदल गईं। मालूम हो कि ककोड़ के शेरपुर गांव से छह लोग ईको कार में सवार होकर बारात में अलीगढ़ जा रहे थे। रविवार की रात जब गाड़ी कपना गांव के नहर पुल पर पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर जर्जर पुल से नीचे गिर गयी- Accident News
हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात में तीन शव बरामद कर लिए गए और बाकी तीन की तलाश जारी है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ककोड़ क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। देवीराम का भतीजा मनीष (22) पुत्र रोबिन अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए इको कार में सवार होकर जा रहा था।
उनके साथ उनकी बहनें कांता (24), अंजलि (20), मौसी का बेटा प्रशांत (18), भतीजी (17) और कैलाश (42) भी थे। जब कार जहांगीरपुर कपना नहर के पास पहुंची। तभी पुल अनियंत्रित हो गया और नहर में गिर गया | आसपास खड़े अन्य राहगीर सतर्क हो गए। लोग कार में बैठे लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे तो पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़े :Anant Ambani के प्री वेडिंग में जामनगर एयरपोर्ट के सभी रिकार्ड टूटे, दो दिन में 160 विमान उतरे