AI feature : अब गूगल मैप्स में रास्तों को 3-डी फॉर्मेट में देख सकेंगे

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

AI feature : अब गूगल मैप्स में रास्तों को 3-डी फॉर्मेट में देख सकेंगे

गूगल मैप्स में सबसे बड़ा अपडेट आया है। गूगल ने मैप्स में एआई के 7 फीचर्स लॉन्च किए हैं जिससे यह और बेहतर होगा। इसमें वॉइस गाइडेंस डीटेल्ड हो गई है यानि इसमें सभी इंस्ट्रक्शन्स और भी विस्तृत हो गए हैं। इसके अलावा लाइव व्यू भी एक नया फीचर है, इसमें कैमरा आइकन पर क्लिक कर किसी भी जगह का लाइव व्यू देख सकते हैं। इससे लोकेशन पर पहुंचना और आसान हो जाएगा। वहीं कन्वर्जेशनल सर्च में आप किसी नई जगह की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस नए अपडेट में अब जगहों को 3डी फॉर्मेट में देख सकेंगे। इससे किसी नई जगह को जान पाना और आसान होगा। इसके अलावा एआई की मदद से कैमरा व्यू में वस्तुओं और स्थानों की पहचान आसानी से हो सकेगी।

इससे यूजर्स आसपास की जगहों को आसानी से समझ सकेंगे। इसके अलावा अब फोटो फर्स्ट रिजल्ट का भी ऑप्शन है। यानी अगर आपने एनिमल आर्ट डाला तो यह पहले उससे संबंधित फोटोज दिखाएगा जहां यह आर्ट उपलब्ध है। वहीं दिव्यांगों के लिए सुविधा की जानकारी भी मिल सकेगी। पहले यह सिर्फ एंड्रॉइड और आईओएस पर था, अब यह फीचर डेस्कटॉप पर भी आ गया है।

Leave a Comment