Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 29 जून से शुरू होगी यात्रा–

By Ramesh Kumar

Published on:

Amarnath Yatra 2024

Amarnath Yatra 2024: सोमवार से अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। देश के 4 बैंकों की 540 शाखाओं में और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइ पर भी श्रद्धालु पंजीकरण करा सकेंगे। 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के किसी श्रद्धालु का पंजीकरण नहीं होगा। छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा-Amarnath Yatra 2024

ये भी पढ़े :BED ITEP Form: बीएड कोर्स बंद, बीएड की जगह ITEP शुरू, नए कोर्स के लिए जल्द करे आवेदन

29 जून से शुरू हो रही यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी। बता दें कि देश में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में पंजीकरण होगा।श्रद्धालुओं को प्रत्येक आवेदन करने वाले की फोटो, यात्रा पंजीकरण की 250 रुपये प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सहित पता चाहिए।

पोस्टल चार्जेस एक से पांच श्रद्धालुओं के 50 रुपये, छह से लेकर 10 तक के 100 रुपये, 11 से 15 तक के 150 रुपये, 16 से 20 तक के लिए 200 रुपये, 21 से 25 के लिए 250 रुपये और 26 से 30 के लिए 300 रुपये होंगे। यात्रा पंजीकरण फीस व पोस्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के मुख्य अकाउंट अधिकारी के नाम भेजने होंगे। पंजीकरण के लिए आठ अप्रैल के बाद का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध माना जाएगा।

ये भी पढ़े :Electric Scooter : ई-स्कूटर सेगमेंट में Ola Electric टॉप पर, देखें फीचर्स

Leave a Comment