सीधी। सीधी के होनहार छात्र अर्पण पाण्डेय ने विषम परिस्थितियों के बावजूद नीट 2025 की परीक्षा में 548 अंक अर्जित कर अखिल भारतीय रैंक (AIR) 13271 प्राप्त की। उन्होंने यह सफलता बिना कोटा जैसे कोचिंग हब गए, अपने गृह नगर सीधी में रहकर ऑनलाइन संसाधनों, आत्म-विश्वास, अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर प्राप्त की।
अर्पण पाण्डेय ने वर्ष 2024 में जीव विज्ञान संकाय से 93% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण की थी तथा उसी वर्ष नीट परीक्षा में 602 अंक प्राप्त किए थे। हालांकि उस समय मेरिट अधिक होने के कारण उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पाया। लेकिन हार नहीं मानी उन्होंने स्वयं निर्णय लिया कि सीधी में रहकर ही पुनः प्रयास करेंगे।
रोज़ाना 8-10 घंटे पढ़ाई करते हुए, खासकर अंतिम तीन महीनों में नियमित प्रैक्टिस पेपर हल करते हुए तैयारी की।
अर्पण के पिता आकाश राज पाण्डेय समाजसेवी हैं और माता आरती पांडे शासकीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। कठिन समय में माँ आरती पाण्डेय,बुआ-फूफा बैंक मैनेजर दीपक तिवारी एवं बैंक मैनेजर आस्था तिवारी मौसी टीआई विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी,मौसा वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वबंधु धर द्विवेदी मौसी एडवोकेट अलका पाण्डेय मौसा एडवोकेट दिलीप पाण्डेय ने भावनात्मक सहयोग दिया और लगातार प्रेरित करते रहे। अर्पण ने मोबाइल और पारिवारिक आयोजनों से दूर रहकर पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया।
उनकी यह सफलता साबित करती है कि आत्मनिष्ठा, अनुशासन और परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उक्त सफलता पर बब्बा कमलेश्वर प्रसाद पाण्डेय, देवेंद्र प्रसाद पाण्डेय, नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय, चाचा आलोक राज पाण्डेय, अतींद्र राज पाण्डेय, आदित्यधर द्विवेदी, अमन राज पाण्डेय, बैंक मैनेजर आदर्श शर्मा, आयुष राज पाण्डेय, भाई आर्यन पाण्डेय, मामा सुपर 30 स्कूल के संचालक मनोज तिवारी, एडवोकेट मनीष तिवारी, मेहुल कार सिंगर के संचालक पंकज तिवारी ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।