अशोक गहलोत ने कहा- यह जनता के हित में है कि एग्जिट पोल 2004 जैसे हों…

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

नई दिल्ली। मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर देशभर में राजनीति गरमा गई है। तमाम मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को बंपर सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

बीजेपी में जहां उत्साह देखा जा रहा है, वहीं इंडिया अलायंस की पार्टियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सवाल उठाए हैं.

अपने ट्वीट में गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धमकी भरे बयान को एग्जिट पोल से जोड़ते हुए कहा कि यह जनहित में है कि एग्जिट पोल 2004 जैसे हों.

अशोक गहलोत अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘कल की सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल की गई धमकी भरी भाषा का असर आज एग्जिट पोल में दिख रहा है और चैनल बीजेपी की एकतरफा जीत का वही डर दिखा रहे हैं कि एग्जिट पोल 2004 जैसे हैं.’

Leave a Comment