Gaganyaan Astronauts: एक बहुत बड़ी खुशखबरी जो गगनयान मिशन का इंतजार कर रहे हैं भारत के मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को चुने गए चार एस्ट्रोनॉट्स से रूबरू कराया। भारतीय वायुसेना के इन वीरों को अंतरिक्ष से जाने के लिए चुना गया है। तो खास बात यह है कि उम्मीदवारों की जांच के बाद अंतिम चार उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई थी-Astronauts
पीएम मोदी ने इन अंतरिक्ष यात्रियों को मंच पर बुलाया और दुनिया से रूबरू कराया. गगनयान के जरिए अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के नाम हैं ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायर, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला। कहा जा रहा है कि वायुसेना के ये जांबाज हर तरह के फाइटर जेट के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़े :Genome India Project: क्यों चर्चा में है जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट, आइए जानते हैं..
List of names from 12 to 4
जिन परीक्षण पायलटों ने गगनयान मिशन में रुचि व्यक्त की, उनमें से केवल 12 ही चयन के पहले दौर में उत्तीर्ण हुए। इसका आयोजन साल 2019 में बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना यानी IAF के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन में किया गया था। चयन प्रक्रिया के कई दौर के बाद, IAM ने चार नामों पर मुहर लगा दी।
खबरें हैं कि 2020 में इसरो की ओर से शुरुआती ट्रेनिंग के लिए चार लोगों को रूस भी भेजा गया था. यह प्रशिक्षण वर्ष 2021 में पूरा हुआ। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के कारण ट्रेनिंग पूरी करने में समय लग गया….
ये भी पढ़े :Cancer treatment: इन हॉस्पिटलो में हो सकता है, कैंसर का बेहतरीन इलाज