Audi Q5 Bold Edition भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

By News Desk

Published on:

Audi Q5 Bold Edition भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Audi Q5 Bold Edition अब भारत में लॉन्च किया गया है। इस संबंध में कंपनी ने कहा कि वह इसे सीमित मात्रा में बेचेगी। ऑडी की यह कार कई लग्जरी फीचर्स के साथ आती है।

Audi Q5 Bold Edition के फीचर्स

  • क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव
  • 48.26 cm (R19) ऑडी स्पोर्ट 5-आर्म पिलोन स्टाइल व्हील्स
  • डैम्पर कंट्रोल के साथ सस्पेंशन सिस्टम
  • LED हेडलैम्प्स के साथ LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप
  • छह ड्राइव मोड (कम्फर्ट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, एफिशिएंसी, ऑटो और ऑफ-रोड)
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 360° कैमरा के साथ पार्क असिस्ट
  • ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट्स
  • ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
  • ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
  • MMI नेविगेशन प्लस एमएमआई टच रिस्पॉन्स के साथ
  • वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स
  • 3-जोन एयर कंडीशनिंग
  • एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज प्लस
  • ऑडी जेनुइन एक्सेसरीज (ऑप्शनल)

मध्य प्रदेश में दूल्हे की पुलिस कस्टडी में मौत …

इसका बोल्ड वर्जन 2.0-लीटर TFSi पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसमें सात-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसका इंजन 261bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम गति 240 किमी प्रति घंटा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72.30 लाख रुपये है।

Leave a Comment