Ayodhya News – वो कौन से जमीनी सबूत थे जिसकी वजह से मानना पड़ा हिंदू मंदिर

Share this

Ayodhya News (ईएमएस)। अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) का सपना साकार हो गया है। यहां रामलला विराजमान हुए तो देश और दुनिया में जश्न मनाया गया है। सभी जगह हवन पूजन और कीर्तन किए गए। पांच सौ साल चले विवाद के बाद कैसे प्रमाणित हुआ कि यहां मंदिर ही था। मंदिर के सदियों पुराने सफर की चर्चाएं अब भी जारी हैं। कहा जाता है कि 70 के दशक में जब खुदाई चल रही थी, तब मंदिर के सबूत के तौर पर पहली चीज पूर्ण कलश मिली थी। तब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई के दल में रहे केके मोहम्मद इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।

अयोध्या में आयोजित मंदिर समारोह का न्योता मोहम्मद को भी भेजा गया था। उन्होंने 1976-77 के दौर को याद करते हैं, जब अयोध्या का मुद्दा इतना बड़ा नहीं था। तब उन्होंने प्रोफेसर बीबी लाल की अगुवाई में ट्रेनी के तौर पर काम करना शुरू ही किया था। वह बताते हैं कि 12 स्तंभ नजर आए थे, जिन्हें देखकर कोई भी बता सकता था कि ये मंदिर से संबंधित हैं। उन्होंने बताया, स्तंभों के निचले हिस्से में हिंदू धर्म में समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले पूर्ण कलश मिले। ये अष्ट मंगल चिह्नों में से एक थे। वह पहला सबूत था। इसके बाद प्रोफेसर लाल ने पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों की खुदाई की, जहां हिंदू मंदिरों की विशेषता वाली कुछ मूर्तियां मिलीं। कुछ का रूप बिगाड़ दिया गया था, लेकिन हिंदू प्रतीक साफ नजर आ रहे थे। वे दूसरा सबूत थे।उन्होंने बताया, टेराकोटा की मूर्तियां तीसरा सबूत थीं। डॉक्टर लाल ने पाया कि मस्जिद के नीचे मंदिर हो सकता है। मोहम्मद ने प्रोफेसर लाल को मिले सबूतों की वकालत भी की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, प्रोफेसर लाल ने अपने काम को विशेष रूप से यह सोचकर नहीं दिखाया कि इससे लोग भड़क जाएंगे। उन्होंने इसे अकादमिक खोज के तौर पर अलग कर दिया। एक दशक के बाद मार्क्सवादी इतिहासकारों का एक समूह…एक बयान लेकर आया कि प्रोफेसर लाल को… मंदिर से जुड़ा कुछ नहीं मिला था…। प्रोफेसर लाल को अपना बचाव करना पड़ा। वे प्रेस के पास पहुंचे और अपनी खोज बताई।इधर, पूर्व एएसआई अधिकारी को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि, तमाम धमकियों को बाद भी वह अपनी बात पर अड़े रहे।

 

 

https://naitaaqat.in/?p=166716

Leave a Comment