MP NEWS – दो-तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज -NAI TAAQAT NEWS

Share this

Weather will remain like this for two-three days Cold is falling in North India due to the effect of active jet stream. भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। उत्तर भारत में सक्रिय जेट स्ट्रीम के असर से पूरे मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसकी वजह से कई अन्य शहर भी शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं।

 

प्रदेश में कई स्थानों पर सोमवार सुबह से शीतलहर चल रही है। धूप बेअसर है। दतिया सबसे कम न्यूनतम तापमान वाला जिला बना हुआ है। यहां रविवार रात को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा। अरब सागर से आ रही नमी और उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बरकरार है। रात में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, वहीं कोहरा व बादल बने रहने से दिन में भी सिहरन बनी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश में सबसे कम 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में रिकार्ड किया गया।

निवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, जबलुपुर, धार, इंदौर और खंडवा में शीतल दिन का प्रभाव रहा। इन जिलों में अलर्ट जारी मध्य प्रदेश के सागर, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सतना, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और भिंड जिलों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की गई है। वहीं चंबल संभाग के जिलों, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर और भोपाल में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इसके साथ ही कई जिलों में वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया है। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में नर्मदापुरम, सिवनी और मलाजखंड को छोड़कर किसी भी शहर में सोमवार रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर नहीं पहुंचा। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री दर्ज हुआ।

 

अयोध्या में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, अमेरिका से लेकर मॉरिशस तक रामभक्ति में डूबे…

Leave a Comment