आंबेडकर जयंती: जन्मभूमि महू सहित प्रदेशभर में कार्यक्रम, पुष्पांजलि
डॉ. आंबेडकर नगर: दुनिया में भारत को आदर्श के रूप में स्थापित करने में डॉ. भीमराव आंबेडकर(Dr. Bhimrao Ambedkar) का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनकी सोच दूरगामी व निर्णय बहुआयामी थे। समाज की समानता, बंधुत्व और सर्वहारा की शिक्षा के लिए उनका योगदान भूतो न भविष्यति है। हम जीवनभर भी उनका स्मरण करें तो कम ही रहेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) ने आंबेडकर जयंती पर उनकी जन्मभूमि पर समारोह में यह बात कही। सीएम बोले, बाबा साहेब ने आरक्षण जैसी सौगात देकर बड़ी उपलब्धि दी। समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने में प्रयास अभूतपूर्व रहे। एससी-एसटी की साक्षरता दर 1951-52 में डेढ़ प्रतिशत थी, जो अब 67% हो गई। CM ने कहा, उन्होंने विभिन्नता वाले देश का संविधान(Constitution) बना एक सूत्र में पिरोया पर पं. नेहरू ने जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने वाली धारा 370 जोड़ने को मजबूर किया, जिसका परिणाम सभी ने देखा। पीएम नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर देश में समान संविधान का उनका सपना पूरा किया। उनके साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा(deputy CM jagdish devda) भी मौजूद रहे।
सियासत
कांग्रेस ने सदैव बाबा साहेब का अपमान किया: सीएम
सीएम डॉ. यादव ने कहा, कांग्रेस ने सदैव बाबा साहेब का अपमान किया, उनके योगदान को नकारा। तत्कालीन पीएम पं. नेहरू ने बाबा साहब को लोकसभा में नहीं जाने दिया। जिन्होंने (नारायण सदोबा काजरोलकर) उन्हें लोकसभा में हराया, उन्हें पद्मविभूषण देने का काम किया। कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न देने में भी देरी की, लेकिन हमारी सरकार ने उनसे जुड़े सभी स्थानों को पंचतीर्थों के रूप में विकसित कराया।
बाबा साहेब के समक्ष नाक रगड़कर माफी मांगें: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान और बाबा साहेब का अपमान किया। दो दिन पहले शाह भोपाल आए, उन्हें भीम जन्मभूमि जाकर बाबा साहब के समक्ष नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए थी। देश-प्रदेश में सरकार की अराजकता से संविधान खतरे में आ रहा है। संविधान को खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है। देश के हर नागरिक की भावना संविधान की रक्षा की होना चाहिए।