Bhind News: श्रृंगीरामपुर से कांवर में गंगाजल भरकर ला रहे कांवरिया

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

श्रृंगीरामपुर से कांवर में गंगाजल भरकर ला रहे कांवरिया

Bhind News: महाशिवरात्रि पर्व नजदीक है। जिले से कांवड़िया उत्तरप्रदेश के श्रृंगीरामपुर से कांवड़ भरकर ला रहे हैं। वहीं कई शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए श्रृंगीरामपुर जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के बाजार में भी कांवड़ सजाने की सामग्री व्यापारियों के द्वारा बेची जा रही है।

मालूम हो कि हर साल महाशिवरात्रि पर्व से पहले जिले से बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए श्रृंगीरामपुर जाते हैं। वहां पर कांवड़ में गंगाजल लेकर आते हैं और महाशिवरात्रि पर्व के दिन वे परिवार सहित मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करते हैं।

Leave a Comment