Indore में उद्योगपति के ठिकानों पर पहुंची ईडी, दस्तावेज जब्त
Bhopal Breaking News: प्र देश में नंबर दो के रूप में काम करने वालों को घेरने के लिए केंद्र और state agencies सक्रिय हो गई हैं।भोपाल राजधानी के rto बैरियर पर दलाली और VRS हवाला कारोबार से मोटी संपत्ति बनाने वाले पूर्व आरक्षक के घर लोकायुक्त ने गुरुवार को छापा मारा। बुधवार से बिल्डरों के 52 ठिकानों पर income tax की छापेमारी भी की गई. इस बीच तीन दिन से Indore में रुके ईडी के अधिकारियों ने उद्योगपति उमेश शाहरा के ठिकानों की तलाशी ली. बैंक लोन घोटाले में कई दस्तावेज जब्त किये गये थे. कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ कार्रवाई के बाद से ही ईडी Indore में तैनात है.