ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई ‘मिसिंग लेडीज’
Bhopal Breaking News: नॉमिनेशन से पहले ही भारत की ‘लापाटा लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गईं। इस प्रविष्टि को अंतर्राष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों में ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज (कनाडा), वेव्स (चेक रिपब्लिक), द गर्ल विद द नीडल (डेनमार्क), एमिलिया पेरेज़ (फ्रांस) और ‘टच’ (आइसलैंड) शामिल हैं।