bhopal news : बीकॉम पास युवक चोरी करना यैसे किया ‘स्टार्टअप’, पुलिस भी रह गई हैरान!

By Awanish Tiwari

Published on:

bhopal news
ADS

Bhopal Crime News : एमपी की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। बीकॉम पास और नौकरीपेशा युवक के चोर बनने की खबर से भोपाल में सनसनी फैल गई। आरोपियों ने मोबाइल फोन चोरी, वाहन चोरी और सूने मकानों में सेंधमारी करना कबूल किया है।

Bhopal Crime News : आपने चोर तो देखा होगा, लेकिन यह बदमाश अलग तरह का है। पहले इस चोर ने बीकॉम तक अच्छी पढ़ाई की और फिर नौकरी कर ली, उसके बाद उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि वह लोगों के मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा। इन घटनाओं को अंजाम देने में उसके साथ एक और युवक भी शामिल हो गया. और उनका चोरी हुआ ‘स्टार्टअप’ शुरू हो गया.

दरअसल, भोपाल पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जिसके बयान से पुलिस भी हैरान हो गई है. अयोध्या नगर पुलिस ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि पुलिस ने रामलीला मैदान पिपलानी में रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बीकॉम पास और एक पेंटर है।

बीकॉम पास ने कैसे खोले चोरी के स्टार्टअप

राजधानी भोपाल में रहने वाले निखिल ने बीकॉम पास कर लिया है। वह एक कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन किसी कारण उसकी नौकरी छूट गई। बाद में वह एक अन्य चित्रकार मित्र के साथ जुड़ गया और चोर बन गया। वह वाहन चोरी, घरों में चोरी और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा.

कैसे घटी घटना?

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कुम्हार का काम ढूंढने के बहाने कॉलोनियों में घुस जाते थे। बाद में वे वहां चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों ने इंदौर में भी कई चोरियां कबूली हैं. इनके पास से दोपहिया वाहन, मोबाइल और करीब साढ़े चार लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अयोध्या नगर एक्सटेंशन में क्वीन मैरी स्कूल के सामने 2 संदिग्ध युवक खड़े हैं. इसे देखते हुए थाने से एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. सूची के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से सुमित पर चोरी, मारपीट और धमकी के करीब 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी तरह निखिल शर्मा पर भी 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

स्कूटर की डिग्गी में मिले 11 स्मार्टफोन!

उसके पास से 1 स्कूटर और 1 बाइक मिली है. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह राहगीरों के हाथ से मोबाइल छीन लेता था और मोबाइल चोरी कर भाग जाता था. गाड़ियों की तलाशी में स्कूटर की डिग्गी से 11 स्मार्टफोन मिले हैं. आरोपियों से करीब 14 वारदातें बताई गई हैं। इनके पास से साढ़े चार लाख रुपये का चोरी का माल बरामद हुआ है।

Leave a Comment