Share this
भोपाल: दो माह में रुपए दोगुने करने का झांसा दे 60 लाख ले भागा
भोपाल न्यूज़ . राजधानी में 22 साल के छोटू ने दो माह में रुपए दोगुना करने का लालच देकर 6 लोगों से 60 लाख रुपए की बड़ी ठगी की। बांसखेड़ी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऑफिस में गार्ड की नौकरी करने वाले छोटू लोधी ने किसी को फूफा बनाकर तो पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के वैज्ञानिक दुष्यंत शर्मा से कंपनी खोलने के नाम पर 42 लाख रुपए ठगे। हबीबगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। वह 2023 में गार्ड था। पत्नी काजल विज्ञान संग्रहालय में टेली कॉलर थी। इसी बीच वैज्ञानिक दुष्यंत शर्मा से उसकी पहचान हुई थी। वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये है मामला
छोटू मूलत: ललितपुर का रहने वाला है। उसने कलियासोत डैम क्षेत्र में चाय दुकानदार नवल को फूफा बना 5 लाख लिए। उसे निजी बैंक के 19 चेक दिए। कहा,इससे रुपए निकाल लेना।
ये भी पढ़े : Promotion: हजारों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, निर्देश जारी, रहेंगे ये नियम
ये भी पढ़े : रीवा न्यूज़ : 50 लोगों से रुपए ऐंठकर कियोस्क संचालक लापता , पुलिस ने दर्ज किया मामला