bhopal news : इनोवा की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
bhopal news , . बिलखिरिया इलाके में तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार तीनेश पुत्र कामता प्रसाद भलावी (28) तहसील मोहल्ला रायसेन का रहने वाला है. पिछले दिनों वह मोटर सायकिल से भोपाल से रायसेन जा रहा था. बिलखिरिया स्थित एलएनसीटी के पास तेज रफ्तार इनोवा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल तीनेश को इलाज के लिए हबीबगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान लेने के बाद टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.