बिल्डर-अफसरों ने खपाया नीलबड़-रातीबड़ में कालाधन
Bhopal News: भोपाल. आयकर विभाग(Income Tax Department) की जद में आए राजधानी(Capital) के कई बिल्डरों के बड़े कारनामों का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है। इन बिल्डरों ने नीलबड़ रातीबड़ क्षेत्र में crores का लोगों से निवेश करवाया है। यानी जिन लोगों ने इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदी(bought property) है, उनमें पूर्व प्रशासनिक अफसरों के अलावा फिल्म जगत से जुड़े लोग और बड़े बिजनेसमैन(businessman) शामिल है। यहां पर जिन जमीनों की खरीदी-बिक्री अब तक हुई है, वह बिकी तो महंगी दरों पर लेकिन दिखाया कम गया है। यानी स्टॉम्प ड्यूटी(stamp duty) की भी जमकर चोरी की गई है। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने अपने employees के नाम से भी जमीनें खरीदी है जो बेनामी में आ गई है। ऐसी प्रॉपर्टी को आयकर विभाग अटैच करेगा। प्रदेश(State) के वरिष्ठ पूर्व प्रशासनिक Officer ने अपने और परिवार(Family) के नाम पर नीलबड़-रातीबड़ में जमीनें खरीदी है। विभाग को इनके दस्तावेज हाथ लगे हैं। छापा खत्म होने के बाद अब इसकी पड़ताल में विभाग लग गया है।
50 करोड़ जमीन में लगाए
रायपुर के खनन कारोबारी ने चंदनपुरा में करीब 50 करोड़ प्रॉपर्टी सौदे की जानकारी आयकर को मिली है। इस व्यापारी(Businessman) के बारे में विदेश जाने की खबरें मिल रही हैं।
सौरभ का साथी शरद अब भी पकड़ से बाहर
आयकर विभाग(Income Tax Department) का मानना है कि car में 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकद मिलने के बाद जिस चेतन गौड़ की कार का इस्तेमाल करना बताया गया, असल में सोना और रुपया सौरभ शर्मा का ही है। सौरभ ने शरद जायसवाल के साथ भोपाल में चूनाभट्टी क्षेत्र में एक रेस्तरां खोला। विभाग को जांच के दौरान इसके दस्तावेज मिले हैं।