BHOPAL NEWS: चार साल के बच्चे की मौत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

चार साल के बच्चे की मौत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज ,पांचवी मंजिल की डर से गिरकर हुई थी मौत

BHOPAL NEWS , . शाहपुरा स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल स्थित डग से नीचे गिरकर हुई चार के साल के बच्चे की मौत के मामले मे पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है. मर्ग जांच के दौरान इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है.

जानकारी के अनुसार मुकेश रैकवार मूलत: दमोह के रहने वाले हैं. वह परिवार के साथ ऋषि नगर शाहपुरा स्थित कादम्बरी निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी करते थे. बीती 17 जून 2024 को मुकेश बिल्डिंग की पांचवीं मंजिर पर काम कर रहे थे, जहां उनका चार साल का बच्चा अमन रैकवार खेल रहा था.

दोपहर करीब पौने दो बजे अमन खेलते समय पांचवीं मंजिल स्थित डग से नीचे जा गिरा. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए रोहित नगर शाहपुरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी थी.

जांच के बाद दर्ज हुआ केस मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के माता-पिता और साथ काम करने वालों के बयान लिए. इस दौरान पता चला कि उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्वामित्व अब्दुल खालिद बेग एवं नसीरुद्दीन का है. उन्होंने निर्माण कार्य हेतु राजेन्द्र खरे निवासी सारणी जिला बैतूल को लेबर सहित निर्माण कार्य का ठेका दिया था.

दोनों पक्षों के बीच हुए अनुबंध में उल्लेख किया गया था कि निर्माण कार्य के दौरान कोई भी साइड पर लेबर से संबंधित दुर्घटना होती है, या किसी को कोई चोट लगती है अथवा किसी प्रकार की जान माल की हानि होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी द्वितीय पक्षकार राजेंद्र खरे की होगी.

जांच में आये तथ्यों के आधार पर पाया गया कि यदि राजेन्द्र खरे द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिगं की छत पर बने डग को सुरक्षित कर ढंका गया होता तो घटना कारित नही होती. इस आधार पर राजेंद्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Leave a Comment