BHOPAL NEWS : बाइक की टक्कर से आरक्षक गंभीर घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

BHOPAL NEWS ,. टीटी नगर स्थित 74 बंगला इलाके में बाइक सवार एक आरक्षक को पीछे से आ रहे मोटर सायकिल चालक ने टक्कर मार दी, जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक राम बहादुर सोनी (44) इंदौर स्थित 15वीं बटालियन में आरक्षक हैं.

फिलहाल वह बारह क्वार्टर भदभदा रोड भोपाल में रहते हैं और वल्लभ भवन में ड्यूटी करते हैं. गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह वल्लभ भवन से ड्यूटी करके शासकीय मोटर सायकिल से लौट रहे थे. 74 बंगला स्थित बी-8 के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे राम बहादुर बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गये. टक्कर मारने वाला मोटर सायकिल चालक वहां से भाग निकला. बंगले के कर्मचारियों ने उन्हें उठाया और बंगले की गाड़ी से ही इलाज के लिए अरेरा कालोनी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. राम बहादुर को हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Leave a Comment