फिटजी कोचिंग पर सरकारी ताला, सील
Bhopal News: : भोपाल सैकड़ों विद्यार्थियों से करोड़ों रुपए फीस वसूली के बाद गायब हुए फिटजी कोचिंग सेंटर(FIITJEE COACHING CENTER) के संचालकों पर जिला प्रशासन(district administration) ने कार्रवाई शुरू कर दी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एमपी नगर एसडीएम(MP Nagar SDM) एलके खरे की टीम ने मंगलवार को फिटजी कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। इस बीच एमपी नगर पुलिस ने कोचिंग संचालक डीके गोयल, मनीष आनंद, राज बब्बर की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी। एमपी नगर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली पहुंची है। भोपाल ब्रांच(Bhopal Branch) के संचालक सुमित श्रीवास्तव की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। चारों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।
भोपाल में ही 700 विद्यार्थियों से धोखा
पुलिस(Police) को मिली शिकायत के अनुसार, भोपाल ब्रांच(Bhopal Branch) में करीब 700 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे। हर विद्यार्थी(every student) से बतौर फीस 2-3 लाख रुपए लिए जाते थे। कोचिंग के बंद होने से अभिभावकों के करीब 12-15 करोड़ रुपए फंस गए। अभिभावकों(parents) ने प्रशासन(Administration) से राशि की वापसी की मांग की है।