Bhopal News: साडा में 500 करोड़ से ज्यादा का काम कर सकेंगे हाउसिंग बोर्ड-पीडब्ल्यूडी

By Awanish Tiwari

Published on:

साडा में 500 करोड़ से ज्यादा का काम कर सकेंगे हाउसिंग बोर्ड-पीडब्ल्यूडी

Bhopal News: भोपाल शहरी सीमा के अंदर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित होने वाले विशेष क्षेत्रों के विकास के लिए अब विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) जैसी एजेंसी के गठन की जरूरत नहीं होगी। ये काम हाउसिंग बोर्ड, विकास प्राधिकरण, police housing और PWD करेगा। सरकार नगर एवं ग्रामीण निवेश अधिनियम की धारा 66 में संशोधन के लिए विधेयक लाएगी। मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में इस पर चर्चा हुई। इस पर मंत्री परिषद ने सहमति दी है। अभी पचमढ़ी समेत मप्र के कई हिस्सों में विकास के लिए साडा हैं। यहां दूसरी एजेंसी काम नहीं कर सकती। सरकार इस एकाधिकार को खत्म करने जा रही है। इसमें यह भी प्रावधान रहेगा कि ऐसे विशेष क्षेत्र जिन्हें 40 हेक्टेयर या अधिक क्षेत्र में विकसित करने हैं, वहां सरकारी एजेंसियां 500 करोड़ या अधिक की विकास परियोजनाओं पर काम कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री निवास पर रात्रि भोज

सुबह मंत्रालय में कैबिनेट में सीएम डॉ. मोहन यादव का मंत्रियों ने स्वागत किया। शाम को सीएम ने मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों और अफसरों को भोज दिया। इस दौरान सीएम डॉ. यादव और सीएस अनुराग जैन(CM Dr. Yadav and CS Anurag Jain) ने वीआरएस ले रहे एसीएस मोहम्मद सुलेमान का सम्मान किया।

जल-गंगा अभियान 30 से… जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए जल गंगा अभियान। 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा।

5000 करोड़ के द्वितीय अनुपूरक बजट मंजूरी दी गई।

Leave a Comment