BHOPAL NEWS , कोलार पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. तीन साल तक शोषण करने के बाद युवक ने शादी से इंकार किया तो पीडि़ता ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवती मूलत: रायसेन जिले की रहने वाली है. फिलहाल वह कोलार स्थित एक मल्टी में रहती है और प्रायवेट नौकरी करती है. तीन साल पहले वर्ष 2021 में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान अभिषेक घुमाडे नामक युवक से हुई थी. अभिषेक ने खुद को शासकीय कर्मचारी बताया था. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया. इस दौरान अभिषेक ने युवती को शादी करने का वादा किया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा.
युवती जब उससे शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल देता था. पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए ज्यादा दबाव डाला तो अभिषेक ने उसके साथ मारपीट करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.