Bhopal News: 16 धार्मिक शहरों में पूरी तरह बंद होंगी शराब दुकान, बेचने पर सजा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

नर्मदा किनारे वाले 20 जिलों में नदी सीमा से 5 किमी दायरे में शराबबंदी

Bhopal News: भोपाल. उज्जैन और महेश्वर समेत 16 धार्मिक(16 religious) शहरों में सरकार पूर्ण शराबबंदी(Government complete prohibition) करने जा रही। फरवरी-2025 से पहले आने वाली नई शराब नीति में ऐसा प्रावधान होगा। इसके बाद ऐसे शहरों की सीमा में नई दुकानें(new shops) नहीं खुलेंगी। पुरानी दुकानों को बंद कराया जाएगा। बाहर से शराब लाकर बेचने वालों को सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सोमवार को धार्मिक शहरों(religious cities) में शराबबंदी करने की घोषणा की।

इसके पहले की दो सरकारें भी अलग-अलग स्वरूपों में शराबबंदी की बात करती रही है। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंहCM Shivraj Singh() ने 2016-17 में कहा था कि नर्मदा नदी(Narmada River) के 5 किमी के दायरे में शराबबंदी करेंगे। यह नर्मदा क्षेत्र के 20 जिलों में अभी लागू है। उज्जैन समेत धार्मिक शहरों में मुख्य स्थानों से 100 से 200 मीटर दायरे में पाबंदी थी। हालांकि 95% जगह पालन नहीं हो रहा।

Leave a Comment