Bhopal News: संजय पाठक पर 1000 करोड़ की जमीन का सौदा 90 करोड़ में करने का आरोप

By Awanish Tiwari

Published on:

संजय पाठक पर 1000 करोड़ की जमीन का सौदा 90 करोड़ में करने का आरोप

Bhopal News: भोपाल. विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक(BJP MLA) संजय पाठक पर सहारा समूह की बेशकीमती जमीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। यह आरोप समाजवादी पार्टी के प्रदेश(Samajwadi Party states) अध्यक्ष मनोज यादव ने लगाए हैं। बुधवार को कहा, पाठक ने भोपाल, जबलपुर और कटनी में 310 एकड़ जमीन कौड़ियों के भाव में खरीदी। जिन जमीनों का बाजार मूल्य जब करीब 1000 करोड़ था, उनका सौदा पाठ कने करीब 90 करोड़ में कैसे कर लिया।

आरोप यह भी: सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने 4 जून 2014 में आदेशित किया था कि सहारा समूह की स्वामित्व वाली संपत्तियां(owned properties) बेची जा सकती हैं। बशर्ते पैसा सेबी-सहारा के ज्वाइंट अकाउंट(joint account) में डाला जाए। आरोप है कि पाठक की पारिवारिक स्वामित्व वाली कंपनियों ने जमीन खरीदी का पैसा सहारा के प्रमोटर्स के खाते में डाल दिया। सपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक संजय पाठक ने जमीनों की रजिस्ट्री करवाने में भी स्टाम्प चोरी(stamp theft) की है।

Leave a Comment