सौरभ ने ग्वालियर सिटी सेंटर में खरीदी प्रॉपर्टी, यहीं बनाया ट्रांसफर का अड्डा
Breaking News: ग्वालियर. सौरभ शर्मा के सहकर्मी बताते हैं कि काली कमाई से पहला बड़ा निवेश सिटी सेंटर(city center) में किया। यहां पेट्रोल(petrol) पंप के पास पब खरीदा। पर असल में यह आरटीओ में ट्रांसफर,(Transfer to RTO) पोस्टिंग का अड्डा था। कीमत वसूलते समय चौकन्ना रहता। वह जानता था कि परिवहन विभाग(transport department) में ही कई विरोधी हैं। वह टोकन मनी एक पान की गुमटी पर लेता, फिर फुल पेमेंट के लिए अलग से बुलाता। जांच एजेंसी(investigation agency) के सामने चेतन ने खुलासा किया कि सौरभ ने काली कमाई सफेद करने बिल्डर्स से नाता जोड़ा। hotel और दूसरी Property बनाई। छापामारी से पहले वह एक School की फ्रेंचाइजी लेने मुंबई गया।