बिहार के दबंग नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए पटना में वोट डाला। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी उनके साथ मतदान केंद्र पहुँचे।

By News Desk

Published on:

ADS

बिहार के दबंग नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए पटना में वोट डाला। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी उनके साथ मतदान केंद्र पहुँचे।

 

 

New Delhi, November 6:       बिहार विधानसभा  (Bihar Assembly) चुनाव के पहले चरण के मतदान  (voting) के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना (Patna)  में वोट डाला। उनके साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मतदान केंद्र  (polling station) पहुँचे। वोट डालने के बाद लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है  , जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार जनता का मूड साफ़  (clear mood) है और बिहार की जनता को बदलाव की जरूरत है, इस बयान से यह साफ है कि मौजूदा सत्ता बदलने  (change power)  का साफ़ संकेत है।

 

 

मतदान  (voting)   के बाद लालू प्रसाद यादव ने X (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर  (a photo) पोस्ट की और एक अहम टिप्पणी  (important comment) की। उन्होंने लिखा, “रोटी तवे पर पलटते रहना चाहिए, वरना जल जाएगी। 20 साल बहुत हो गए। अब नए बिहार (new bihar)  के लिए युवा सरकार (youth government)  और तेजस्वी सरकार  (Tejaswi Sarkar) ज़रूरी है।” यह बयान वरिष्ठ समाजवादी  (senior socialist) नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया के उस प्रसिद्ध कथन  (famous quote) को दोहराता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बेहतर लोकतंत्र  (Democracy) के लिए सत्ता परिवर्तन  (change of power) होते रहना ज़रूरी है, ताकि वह बुझे नहीं और समाज  (Society) का विकास  (Development) हो सके।

 

 

राबड़ी देवी ने भी लालू यादव के साथ वोट डाला  (voted) और बिहार  (Bihar) की महिलाओं से भारी संख्या  (huge numbers) में मतदान करने की अपील  (appeal) की। ​​बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar assembly elections)  के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों  (assembly seats) पर मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान (voting)  होना है, जबकि चुनाव परिणामों  (election results) की घोषणा  (Announcement) के लिए 14 नवंबर की तारीख तय की गई है।

Leave a Comment