सबसे रोमांटिक फिल्म गुस्ताख़ इश्क़’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है और नई तारीख़ भी सामने आ गई है। 

By News Desk

Published on:

ADS

सबसे रोमांटिक फिल्म गुस्ताख़ इश्क़’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है और नई तारीख़ भी सामने आ गई है।

 

 

 

अभिनेत्री (actress)  फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म (The most awaited film)  ‘गुस्ताख इश्क’ जल्द ही दर्शकों  (audience)  के दिलों को छूने आ रही है। निर्माताओं  (manufacturers) ने बुधवार को फिल्म की नई रिलीज़ डेट की घोषणा  (Announcement) की और एक खूबसूरत मोशन  (beautiful motion) पोस्टर शेयर किया। पहले यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों (cinemas)  में आने वाली थी, लेकिन अब यह 28 नवंबर, 2025 को रिलीज़  (release) होगी।

 

 

फिल्म  (Movie)  की टीम ने इंस्टाग्राम  (instagram)  पर लिखा, “अपने कैलेंडर  (calendar) पर निशान  (Mark) लगा लीजिए, प्यार (instagram)  की सबसे खूबसूरत परीक्षा  (beautiful exam)  अब 28 नवंबर को देखने को मिलेगी।” इस घोषणा  (Announcement) के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म  (Movie) को लेकर चर्चा बढ़ गई है।

Leave a Comment