MP में BJP विधायक के भाई ने अपने बेटे की गोली मारकर की हत्या।
MP News: मध्य प्रदेश में उज्जैन से सटी घट्टिया विधानसभा क्षेत्र(Assembly Area) में सोमवार को बड़ा कांड(big scandal) गया गया। यहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय(Mangal Malviya) ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मंगल मालवीय है विधायक(Legislator) का भाई, बाप बेटे में आपसी कलह के चलते हुई घटना , पुलिस के अनुसार पिता-पुत्र में किराने दुकान की राशि को लेकर विवाद था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की। पुलिस(Police) मामले की जांच में जुट गई है।