लायंस क्लब सिंगरौली के रक्तदान शिविर में पदाधिकारियों, सदस्यों के परिजनों द्वारा रक्तदान किया गया। लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर में सफलतापूर्वक रक्त एकत्रित किया गया।

By News Desk

Published on:

ADS

लायंस क्लब सिंगरौली के रक्तदान शिविर में पदाधिकारियों, सदस्यों के परिजनों द्वारा रक्तदान किया गया। लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर में सफलतापूर्वक रक्त एकत्रित किया गया।

 

 

SINGRAULI MP :             सिंगरौली  (Singrauli)  प्राइड और साईं शैल मंगलम कॉलेज सिंगरौली  (College Singrauli) के संयुक्त तत्वावधान  (auspices)  में वार्ड क्रमांक 9, भगत सिंह कॉलोनी स्थित कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर  (Voluntary Blood Donation Camp) का आयोजन  (events)  किया गया। मानवता  (humanity) की सेवा, सहयोग और समाज  (Society) में जीवन रक्षा  (survival) के उद्देश्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर  (blood donation camp) में सफलतापूर्वक रक्त  (successfully blood) एकत्र किया गया।

 

 

लायंस क्लब  (Lions Club)  सिंगरौली प्राइड के पदाधिकारियों (officials) , सदस्यों के परिजनों, साईं शैल मंगलम कॉलेज  (Mangalam College) के प्राध्यापकों, (professors)   विद्यार्थियों और समाजसेवियों  (social workers)  ने रक्तदान अभियान में उत्साहपूर्वक भाग  (Part enthusiastically) लिया। इस अवसर पर रक्त केंद्र टीम  (blood center team) के तकनीकी पर्यवेक्षक हरिशंकर गुप्ता, समन्वयक जय प्रकाश दुबे, स्टाफ नर्स  (staff nurse)  शिवानी सिंह और तकनीशियन  (technician) सूरज प्रकाश सेन ने सराहनीय योगदान  (commendable contribution) दिया।
उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान  (blood donation) किया

 

गोपाल श्रीवास्तव, जुगल साहनी, संजीव कुमार, रामजी शुक्ला, धीरज सिंह, अमरेंद्र प्रताप, तन्मय अग्रवाल, सोनम वर्मा, नवीन बाल्मीकि, दिनेश कुमार, सौरव सोमकर, अनाशील सिंह, रजनी कुमार, रजनी कुमार के. आकाश कुमार जयसवाल, अवध किशोर गुप्ता, शिव शंकर सिंह, नागेंद्र सिंह, रुद्र गर्ग, भूपेन्द्र गर्ग, बृहस्पति देवी, आंचल जयसवाल, खुशी श्रीवास्तव, पायल झा, शिखा तिवारी, चंद्र प्रताप सिंह, गौरव झा, पूनन कुमवाल, गौरव झा, अग्रवाल हरिओम सिंह, रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित कई रक्तदाताओं  (blood donors) ने महत्वपूर्ण योगदान  (significant contribution) दिया

Leave a Comment