Share this
Bollywood: फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (teree baaton mein aisa ulajha jiya) 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी बनी है.पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसका रोजाना का टर्नओवर लाखों में कम हो गया है.(Bollywood)
यह भी पढ़े: Bihar breaking News: तेजस्वी के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 10 घायल
18वें दिन कितने लाख रुपये की कमाई
बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 90 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.35 करोड़ रुपये हो गया है.इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अब तक 129.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘तेरी बातों में…’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है।फिल्म में शाहिद ने आर्यन नाम के इंसान और कृति ने सिफ्रा नाम की रोबोट का किरदार निभाया है।आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह एक रोबोट है तो वह चौंक जाता है।फिल्म में डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र और ग्रुशा कपूर भी हैं, जबकि जान्हवी कपूर ने कैमियो किया है।
यह भी पढ़े:Singrauli News: दो TI और आधा सैकड़ा से अधिक सब इंस्पेक्टर पर लटकी ट्रांसफर की तलवार