Bollywood: क्या आपको ‘मिस्टर इंडिया’ (‘Mr India’) का वह अंग्रेज डीलर याद है जो मोगैंबो के गुंडों से हनुमान जी की मूर्ति खरीदने आया था। उसे अंग्रेज एक्टर का नाम बॉब क्रिस्टो था, जो 90 के दशक के कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जन्मे बॉब का बॉलीवुड तक पहुंचने के पीछे एक भारतीय हसीना वजह बनी थी—Bollywood
ये भी पढ़े :IAS Interview Question: नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है?
1943 में बॉब को उनके पिता जर्मनी ले गए, यहां उन्होंने पढ़ाई के साथ थिएटर करना भी शुरू कर दिया बॉब ने पहली शादी थिएटर को- एक्ट्रेस हेल्गा से की, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए कुछ साल बाद हेल्गा की कार एक्सीडेंट में निधन हो गया।बॉब क्रिस्टो हमेशा से बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी के फैन रहे हैं।
एक बार मैग्नीज में परवीन की फोटो देख बॉब फिदा हो गए।परवीन से मिलने के लिए बॉब इंडिया भागे चले आए,”फिल्म द बर्निंग ट्रेन” के सेट पर ही दोनों की मुलाकात हुई हालांकि परवीन को बिना मेकअप में देख बॉब उन्हें पहचान नहीं पाए। तब एक्ट्रेस ने कहा कि वो शूट के अलावा मेकअप नहीं करती। बॉब ने फिल्म अब्दुल्लाह 1980 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया उन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। 20 मार्च 2011 में उनका मृत्यु हो गया।
ये भी पढ़े :Coin: आपके पास भी है 10 पैसे का सिक्का..! एक झटके में पा सकते हैं हजारों रुपये, जाने कैसे