Breaking News: एक भयानक हादसा युवक की लाश मिली कुआं में सबूतो की तलाश में जुटी mada police

By Awanish Tiwari

Published on:

एक भयानक हादसा युवक की लाश मिली कुआं में सबूतो की तलाश में जुटी पुलिस

Breaking News:  Singrauli जिले के माड़ा थाना(mada police station) क्षेत्र के सखोहा गांव के निवासी धनहरा गांव में उस घर के पीछे कुएं में एक लाश मिली जिस घर में रहने वाली लडक़ी से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस  मौत के तीन दिन बाद भी Police के पास इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है कि युवक की मौत किस वजह से हुई. सखोहा निवासी अरबपति जयसवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उनके पुत्र सुनील जयसवाल का धनहरा निवासी बाबूराम जयसवाल की पुत्री से एक वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले रविवार की शाम 5.30 बजे सुनील अपनी बाइक से रजमिलान जाने की बात कहकर निकला था. उसका शव धनहरा निवासी बाबूराम जयसवाल के घर के पीछे कुएं में मिला. इसके अलावा मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते बाबूराम और उसके बेटे राजू जयसवाल का पहले भी सुनील से झगड़ा हुआ था.

Leave a Comment