Breaking news: City ​​traffic व्यवस्था बनाने के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी

By Awanish Tiwari

Published on:

City ​​traffic व्यवस्था बनाने के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी

Traffic police ने बस स्टैंड और उसके आसपास पहुंचकर ठेले और फुटपाथ वालों को हिदायत दी

Singrauli: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार यातायात सुधार की कार्रवाई की जा रही है। मनीष खत्री के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी (police station incharge) यातायात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम Singrauli के अतिक्रमण दस्ते एवं थाना यातायात एवं Waidhan द्वारा संयुक्त रूप से City के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया तथा अन्य खाद्य एवं पेय पदार्थों की दुकानों एवं ऑटो चालकों को समझाइश दी गई fruit market अपना ऑटो गया के ऑटो स्टैंड में खड़ा करें और ऑटो को बस स्टैंड में न ले जाएं.

Bus owners एवं चालकों को निर्देश बस मालिकों एवं चालकों को निर्देश दिये गये कि वे bus stand में स्थायी रूप से खड़ी होने वाली बसों को बस स्टैण्ड के बाहर ही खड़ा करें तथा ऐसी बसों को बस स्टैण्ड में खड़ा न करें। बसों को एक घंटे पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा और बसों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं। प्रवेश और निकास के लिए समान मार्गों का उपयोग करें। ऑटो मालिकों/चालकों के लिए निर्देश ऑटो मालिक एवं चालक अपने ऑटो को निर्धारित स्थान पर बने स्टैंड में ही खड़ा करें यदि निर्धारित स्थान पर ऑटो खड़ा नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सब्जी/ठेला/फल व्यापारियों के लिए निर्देश सब्जी/ठेला/फल व्यापारियों के लिए पूर्व में नगर निगम (Municipal council)द्वारा अलग-अलग स्थान निर्धारित किये गये हैं, सब्जी, ठेला, फल लगाना बंद करें।

Leave a Comment