breaking news: देश का किसान बनेगा हमारा ईंधन दाता: गडकरी

By Awanish Tiwari

Published on:

देश का किसान बनेगा हमारा ईंधन दाता: गडकरी

Indore news:  केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को पीथमपुर में देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल(Hydrogen-CNG Vehicle) का अनावरण किया। इसके अलावा उन्होंने इंदौर-खंडवा(Indore-Khandwa) रोड हाईवे का हेलीकाप्टर से निरीक्षण किया। उन्होंने टनल(tunnel) समेत कई विकास कार्य देखे। नर्मदा नदी(Narmada River) पर बने ब्रिज से लोग मां नर्मदा का पूजन-अर्चन कर सकें, इसकी व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

गडकरी ने सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) की मौजूदगी में एनएचएआइ के प्रोजेक्ट(NHAI projects) की जानकारी ली। अधिकारियों(officials) ने उन्हें बाकानेर घाट का काम समेत City में बन रहे ब्रिज की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों(officials) को सभी काम समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वेस्टर्न बायपास के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने को कहा।

गडकरी ने पीथमपुर में कहा, हम लगातार इथेनॉल, बायो डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन(electric vehicle) के उपयोग को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हमारे देश का किसान हमारा ईंधन दाता बनेगा। पांच साल में चार करोड़ 50 लाख नौकरियां ऑटो इंडस्ट्री में मिल रही हैं।

Leave a Comment