Share this
भरतपुर माइनर नहर फूटने से लबालब हो गए खेत
Breaking News : Bharatpur रबी सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए बांणसागर minor नहर में बिना साफ.-सफाई कराए ही पानी छोंड़ दिया गया। झाडिय़ों से जगह-जगह पटी माइनर नहर में अचानक तेज रतार से Water के आते ही वह फूट गई। माइनर नहर के फूटते ही करीब 30 एकड़ Farm में पानी ही पानी भर गया। खेतों में Water भरने से दर्जनों farmers की बोई गई Crop के नष्ट होने का खतरा मंडराने लगा है। भरतपुर निवासी किसान सतीष सिंह, पंकज सिंह, रामनरेश कोरी, भरत कोरी, सतीष पांडेय, रामजी सिंह, शेषमणि द्विवेदी, राकेश सिंह, रामलखन कोरी, दद्दन पांडेय आदि ने बताया, माइनर नहर के अचानक फूटने से उनकी बोई गई फसलें जलमग्र हो गई है। फ सलों के जल मग्र होने से उनका नष्ट होना भी निश्चित है। बाणसागर नहर के अधिकारियों द्वारा बिना माइनर नहरों की साफ.-सफ ाई कराए ही अचानक पानी छोंड़ दिया गया। जिसके चलते यह घटना घटित हुई है।