Breaking News: मेले में घायल बालिका के इलाज के लिए 32 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मेले में घायल बालिका के इलाज के लिए 32900 रुपये की आर्थिक सहायता

Breaking News:  दिगौड़ा तहसील क्षेत्र के कुर्राई बरमाताल बगराज माता मंदिर पर सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। समापन समारोह के दौरान मेले में आई एक 13 year  लड़की के बाल झूले में फंस गए और फट गए। लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जिनकी सर्जरी में 42 टांके लगे हैं। उनके Treatment में आर्थिक मदद के लिए आम लोगों ने 32,900 रुपये का दान दिया है.

लड़की के पिता बैदौ निवासी रामकुमार सेन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए आर्थिक मदद की जानकारी media को दी थी. मीडिया newspapers और social media के जरिए लोगों से बच्ची के इलाज की अपील की थी. घायल बच्ची के Treatment के लिए आर्थिक मदद मिल रही है.

Leave a Comment