Breaking News: पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक को फिल्म हीरोइन बनाने का झांसा देकर चार करोड़ ठगे

By Awanish Tiwari

Published on:

पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक को फिल्म हीरोइन बनाने का झांसा देकर चार करोड़ ठगे

Dehradun News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को हीरोइन के रोल का झांसा(bluff) देकर चार करोड़ रुपए ठग लिए गए। आरुषि के पति अभिनव पंत ने मुंबई के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

आरुषि ने बताया कि वह हिमश्री फिल्म्स नाम की फर्म के जरिए फिल्मों का निर्माण और एक्टिंग करती हैं। मुंबई(Mumbai) के मानसी वरुण और वरुण प्रमोद ने खुद को एक फिल्म कंपनी का डायरेक्टर बताकर उनसे संपर्क किया। उन्होंने फिल्म में लीड रोल देने के बदले पांच करोड़ रुपए की डिमांड(demand) रखी और दावा किया कि फिल्म बनने के बाद उन्हें तीन गुना मुनाफा होगा। प्रस्ताव से प्रभावित होकर आरुषि ने करीब चार करोड़ रुपए आरोपियों को दे दिए, लेकिन न तो फिल्म मिली और न ही पैसे वापस किए गए।

Leave a Comment