Breaking News: एक देश-एक चुनाव पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

किसी ने काहा देश का खर्च बचेगा तो कई ने कहा कि चुनाव नतीजे एकतरफा होंगे

सिंगरौली. Country में पूरे साल election होते रहते हैं। अलग-अलग states में अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों में जहां Country की सुरक्षा बल पूरे साल घूमती रहती हैं, वहीं कई बार पार्टियों के Leader भी विकास कार्यों पर ध्यान देने की बजाय उस राज्य में वोट मांगने के लिए घूमते रहते हैं। ऐसे में अगर एक देश-एक चुनाव होता है तो इससे नेताओं की भीड़ से भी मुक्ति मिलेगी और सुरक्षा बलों को भी भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. हालाँकि, कुछ नकारात्मक कारक भी होंगे क्योंकि सभी जगह एक साथ चुनाव होते हैं। सिंगरौली में जनता से एक देश-एक चुनाव पर उनकी राय पूछी तो प्रतिक्रिया मिलीजुली रही। अगर चुनाव एक ही दीन होंगे तो परिडाम एक तरफ़ा ही होगा इसलिए चुनाव अलग अलग स्तान पर अलग अलग होने चहिये

Leave a Comment