Breaking news: ग्राम प्रशासन की ओर अभियान में क्षेत्र का भ्रमण करें अधिकारी: कमिश्नर

By Awanish Tiwari

Published on:

जनकल्याणकारी कार्यों की रिकार्डिंग पोर्टल पर करना अनिवार्य

Breaking news:   Rewa Commissioner’s Office में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के commissioner BS जामोद ने ग्राम प्रशासन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये. कमिश्नर ने कहा कि अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाये। अभियान के दौरान सभी board एवं जिला स्तरीय Officer नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। CM Helpline प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें। लोक सुनवाई, लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं समाधान रिकार्ड पोर्टल पर एक दिन में भी प्रकरणों का निराकरण हुआ। विभागीय योजनाओं(departmental schemes) एवं सेवाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानियाँ भी portal पर दर्ज की जाये।

commissioner ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रतिदिन हजारों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। यह अभियान 19 December से चलाया जा रहा है इस अवधि में दिव्यांगों को सहायता, पेंशन प्रकरण, खाद्यान्न वितरण, छात्रवृत्ति वितरण सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाये। CM Helpline एवं अन्य माध्यमों से आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें तथा उनकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। Collector एवं अन्य सभी Officer पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिए प्रत्येक जिले में अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात करें।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर एवं अन्य विभागीय शिविरों से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी भी पोर्टल में दर्ज करें। Chief Minister जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में हितग्राहियों की जानकारी शामिल करें। मण्डल एवं District स्तरीय अधिकारी अभियान के दौरान अधीनस्थ कार्यालयों का भी निरीक्षण करें। अभियान के दौरान संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमें गांवों में जाकर विभागीय योजनाओं का लाभ वितरित करेंगी। ccf राजेश कुमार राय, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय खांडे, मुख्य अभियंता विद्युत मंडल आईके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती उषा सिंह सोलंकी, उपायुक्त दिव्या त्रिपाठी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. केएल नामदेव, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, सहायक निदेशक उद्यान एवं अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Comment