Breaking News: रतन टाटा के रसोइए को एक करोड़ तो बटलर को 66 लाख

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रतन टाटा के रसोइए को एक करोड़ तो बटलर को 66 लाख

Breaking News: अक्टूबर 2024 में दुनिया को अलविदा कह चुके उद्योगपति Ratan Tata की 3800 करोड़ रुपए की वसीयत का खुलासा हो गया है। वसीयत में उन्होंने हर उस शख्स का ध्यान रखा, जो किसी न किसी रूप में उनसे जुड़ा था। उनकी आखिरी सांस तक देखभाल करने वाले कुक, ड्राइवर, केयरटेकर और कार क्लीनर के लिए वसीयत में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा छोड़े गए हैं।

वसीयत में लंबे समय से काम कर रहे कुछ नौकरों का जिक्रकिया गया। रसोइए राजन शॉ का 51 लाख रुपए का लोन माफ कर दिया गया। उसे एक करोड़ रुपए मिलेंगे। बटलर सुब्बैया कोनार को 36 लाख की लोन माफी समेत 66 लाख रुपए मिलेंगे। सेक्रेटरी देलनाज गिल्डर को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। टाटा ने वसीयत के एग्जीक्यूटर्स को निर्देश दिया कि उनके घर में सात साल या इससे ज्यादा समय तक काम करने वाले नौकरों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएं। यह राशि नौकरी की समयावधि के अनुपात में बांटी जाएगी।

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट शांतनु नायडू का एक करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया गया। शांतनु ने लोन कॉर्नेल यू्निवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के लिए लिया था। रतन टाटा ने अपने पड़ोसी और ड्राइवर राजू लियोन का 18 लाख रुपए का लोन भी माफ कर दिया। वसीयत में कहा गया कि लोन राशि संबंधित नौकरों को मेरी तरफ से गिफ्ट मानी जाए। उनसे कोई वसूली न की जाए। इसी के साथ पार्ट-टाइम हेल्पर और कार क्लीनर को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Comment