सिंधिया ले रहे थे आवेदन, युवक ने खुद डाला पेट्रोल
Breaking News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। गांधी पार्क मानस भवन(Gandhi Park Manas Bhawan) में लगे शिविर में पुलिस ने आग लगाने से पहले ही युवक को पकड़ लिया। युवक भूपेंद्र गुप्ता पीएम आवास और शिक्षक की नौकरी मांगने आया था। मूलत: भौंती निवासी भूपेंद्र पहले वर्ग-3 शिक्षक था। दो साल बिना सूचना गायब रहने पर नौकरी से हटा दिया था। केंद्रीय मंत्री के शिविर में जब मंत्री भीड़ में जाकर लोगों से आवेदन ले रहे थे, तभी कुछ दूरी पर भूपेंद्र ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा, मंत्री के जाने के बाद उसे छोड़ा। उसकी बात मंत्री सिंंधिया तक नहीं पहुंच सकी।