दबंगों ने सहायक प्रबंधक की पिटाई की, पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया
SINGRAULI MP : एनसीएल (NCL) अमलोरी परियोजना (Amlori Project) में कार्यरत (working) कलिंगा ओबी कंपनी (Kalinga OB Company) के सहायक प्रबंधक (Assistant manager) हेमंत दकुल और एक कर्मचारी की वसूलीकर्ताओं (extortionists) ने बेरहमी से पिटाई (spanking) कर दी। घटना (Event) थाना क्षेत्र के ट्रॉमा सेंटर (trauma center) के पास एक कमरे (rooms) में हुई। आरोपियों (the accused) ने दोनों को रंगदारी (extortion) के लिए बुलाया था।
वरिष्ठ अधिकारियों (senior officers) के निर्देश (Instruction) पर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह, अंकित सिंह, डब्बू सिंह और एक अन्य को आधी रात को सोनभद्र जिले (Sonbhadra district) से गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पुलिस ने आरोपियों (the accused) के खिलाफ रंगदारी (extortion) , मारपीट और गुंडागर्दी (hooliganism) की धाराओं में मामला दर्ज (case registered) कर लिया है। मामले की जांच जारी (investigation ongoing) है।







