बीच सडक़ पर सांडों ने मचाया ‘तांडव’

Share this

खंडवा। मंगलवार शाम 5.15 बजे अस्पताल रोड पड़ावा के समीप दो सांड आपस में लड़ पड़े। उन्होंने बाइक सवार को भी टक्कर मारकर गिरा दिया। दोनों की लड़ाई देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने दोनों सांडों की लड़ाई का वीडियो भी बनाया।

सांडों की लड़ाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग देखने में लग गए कि किस सांड की इस लड़ाई में जीत होगी।

लड़ाई का मैच रहा ‘टाई’

एक व्यक्ति द्वारा डंडे से सांडों को भगाने का प्रयास भी किया,लेकिन उनके बीच लड़ाई होती रही। काफी देर तक लडऩे के बाद दोनों सांड अपने आप ही शांत होकर चले गए। देखने वालों ने कहा कि मैच “टाई” रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सांडों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे आए दिन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment