सिंगरौली – स्पा सेंटर के नाम पर जिले में चल रही अनेकों गतिविधियां, जब शहर का है ये हाल तों ग्रामीण अंचलों में होता होगा क्या, जिले के एसपी शहर के सीएसपी कहां है गायब, मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत करें स्पा संचालक पर कार्रवाई, नेचुरल स्पा सेंटर पर ग्रामीणों ने 2 दिन पहले बोला था धावा, कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के बिलौजी में संचालित हो रहा है नेचुरल स्पा सेंटर, शिकायत के बाद मौके पर पहुंची थी स्थानीय पुलिस, दो दिन पहले का बताया जा रहा है पूरा मामला, शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विडियो, पुलिस पर खड़े हो रहे हैं कई सवालिया निशान, वायरल वीडियो की हम नहीं करते पुष्टि,स्पा सेंटर में स्पा के नाम से चल रहा है आपत्तिजनक कार्य, जिले के पुलिस पर पैसे लेकर कार्रवाई ना करने का लग रहा है गंभीर आरोप