Call Detail : मोबाइल से कैसे चेक करें कॉल डिटेल, जानिए पूरी प्रोसेस

Share this

Call Detail : आजकल स्मार्टफोन हमारी एक अहम जरूरत बन गया है। जिसका उपयोग कॉलिंग, मैसेजिंग और कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए करते हैं। हमें कॉल डिटेल निकालने की भी आवश्यकता होती है। इसलिए हम आपको कॉल डिटेल निकालने के लिए बताएंगे। जिससे आप कॉल हिस्ट्री को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में कॉल लॉग खोलना होगा। हम आपको बता दें कि एक महीने की कॉल डिटेल निकालना आसान है। वहीं पिछले छह महीनों की कॉल हिस्ट्री निकालना थोड़ी मुश्किल है।

Also Read : मारुती के Ertiga का बिक्री में 10 लाख यूनिट का अकड़ा पार

कैसे निकालें Jio नंबर पर Call Detail ?

  • सबसे पहले Google Play Store से MyJio ऐप को इंस्टॉल करें।
  • अब इसमें लॉग इन करें और अपना जियो नंबर लिंक करें।
  • अब ऊपरी बाएं कोने पर 3 डॉट्स लाइन पर क्लिक करें और ‘माई स्टेटमेंट’ विकल्प पर टैप करें।
  • अब अपनी आवश्यकता के अनुसार वह तारीख चुनें जिसका कॉल रिकॉर्ड चाहते हैं।
  • उसके बाद व्यू पर टैप करते ही कॉल रिकॉर्ड आपके सामने होगा।

Also Read : Jio के इन रिचार्ज पर कॉलिंग और डेटा के साथ 14 मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन

Airtel नम्बर से कैसे निकालें कॉल डिटेल?

  • अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो सबसे पहले मैसेज ऐप खोलें और रिसीवर पर ‘121’ डायल करें।
  • अब मैसेज में ‘EPREBILL’ लिखें।
  • इसके बाद अपनी आवश्यकता के अनुसार तारीख निर्धारित करें।
  • उसके बाद अपना ईमेल आईडी डालें।
  • अंत में अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से संदेश भेजें।
News Desk
Author: News Desk