Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन करें मां गौरी की पूजा, संतान सुख से हैं वंचित तो आज करें ये छोटा सा उपाय…

By Ramesh Kumar

Published on:

Chaitra Navratri

Chaitra Navratri: देश में इन दिनों नवरात्रि उत्सव की धूम है। जगह-जगह माता रानी का महल सजाया गया है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने मन की मुराद लेकर मां दुर्गा के दर पर पहुंच रहे हैं। नवरात्रि में व्रत और जगराते के अलावा कन्या पूजन का भी बहुत महत्व है। अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने से मां जगदंबा प्रसन्न होती हैं और हर मनोकामना पूरी करती हैं। चैत नवरात्र की अष्टमी पर मां दुर्गा की गोदभराई के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी—-Chaitra Navratri

Chaitra Navratri 2024

मंगलवार यानी 16 अप्रैल को नवरात्रि का आठवां दिन है। अष्टमी के दिन मां गौरी की पूजा की जाती है। मां के इस रूप की पूजा करने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही नि:संतान दंपत्तियों को स्वस्थ संतान की भी प्राप्ति होती है। अगर किसी महिला के जीवन में संत सुख की कमी है तो उसे इस नवरात्रि में जल्द ही यह उपाय करना चाहिए, क्योंकि हर महिला की संतान सुखी रहेगी।

अगर आप संत सुख पाना चाहते हैं तो नवरात्रि की अष्टमी या नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करें, मां की पूजा करने से आपको संत सुख मिलेगा। इसके लिए एक मैरून या लाल कपड़ा लें, उसे मां दुर्गा के सामने बिछाएं……

अब इस कपड़े पर चावल रखकर मां भगवती को दोनों हाथों पर सात बार घुमाएं, साथ ही एक नारियल और सुहाग का सारा सामान मां को समर्पित करें. इसके बाद आपको माता से संत की प्रसन्नता के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इसके बाद गोदभराई के चावल को एक लाल कपड़े पर रखें। यदि पंडित जी उस स्थान पर मौजूद नहीं हैं तो आप आधे चावल अपने घर ले आएं कपड़े के साथ बचे हुए चावल सुहाग का सारा सामान मंदिर में दान कर दें।

ये भी पढ़े :भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.

Leave a Comment