Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ आ रही है। केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं. आपको बता दें कि चारधाम यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण भी उपलब्ध है–Chardham Yatra
विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई के शुभ दिन सुबह 6:00 बजे पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तों के लिए खोल दिए गए। हजारों श्रद्धालु इस पवित्र क्षण के साक्षी बने। बदरीनाथ कपाट खुलने के अवसर पर पहले दिन विशेष पूजा की गई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के शुभ अवसर पर सभी भक्तों को बधाई दी है।
भीड़ को संभालना भी मुश्किल हो रहा था
10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई। सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन भी तीर्थयात्रियों को न आने की सलाह दे रहा है |
प्रतिदिन पंजीकरण
20 हजार बदरीनाथ
18 हजार केदारनाथ
09 हजार यमुनोत्री
11 हजार गंगोत्री
चारों धामों में भारी भीड़
उत्तराखंड के चारो धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ रहती है. पुलिस-प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस ने यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह भी दी है. कृपया ध्यान दें कि यात्रा शुरू करने से पहले पंजीकरण अनिवार्य है |
बदरीनाथ धाम में ब्रह्म बेला पर सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई. हल्की बारिश के बीच आर्मी बैंड और ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ कुबेर जी, श्री उद्धव जी एवं गाडू घड़ा को दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में लाया गया।
केदारनाथ वर्ष 2023 में 25 अप्रैल को मंदिर के कपाट खोले गए थे। पहले दिन 18 हजार 335 और दूसरे दिन 26 अप्रैल को 13 हजार 492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. इस साल 10 मई को कपाट खुलने के दिन ही 29 हजार 30 श्रद्धालु केदारनाथ में मौजूद थे. दूसरे दिन 11 मई को 22 हजार 599 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये |
ये भी पढ़े :Mini Cooler: मिनी कूलर बड़े-बड़े कूलरों को टक्कर देगा, शीतलहर की ठंडक कमरे में महसूस होगी